छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बेलमुंडी गांव के चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सरायपाली की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर मोड़ पर विद्युत पोल से जा टकराई।
हादसे में बाइक चला रहे किशन भोई (उम्र 19 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका सिर दो हिस्सों में बंट गया और शरीर का एक हिस्सा सड़क पर जा गिरा। उसका पैर बाइक में फंस गया था, जिसे कटर की मदद से निकालना पड़ा। पीछे बैठे अनीष बांक (19) को भी गंभीर सिर की चोट लगी, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
तीसरे युवक गोपाल कोडाकू (21) को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। वहीं, सबसे पीछे बैठा मनीष बांक (20) भी गंभीर रूप से घायल हो गया और रायपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चारों युवक शनिवार सुबह बलौदा के लिए निकले थे और लौटते समय सरायपाली की एक शराब भट्ठी से शराब पीकर लौट रहे थे। सभी नशे की हालत में थे, और बाइक पर चार लोगों के सवार होने व अत्यधिक गति के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रह पाया, जिससे हादसा हुआ।
इस दर्दनाक दुर्घटना ने दो परिवारों से उनके इकलौते बेटे छीन लिए। किशन और मनीष दोनों ही अपने-अपने परिवार में अकेले बेटे थे। हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।