छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान के तहत 15 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई ‘मिशन संकल्प’ के तहत की गई, जिसकी शुरुआत 21 अप्रैल को की गई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में चलाया जा रहा है।

करीब 24 हजार सुरक्षाकर्मी इस ऑपरेशन में शामिल हैं, जिनमें जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान शामिल हैं। बताया गया है कि यह ऑपरेशन अब तक के सबसे बड़े अभियानों में से एक है, जो लगभग 800 वर्ग किलोमीटर के दुर्गम और घने जंगलों वाले इलाके में चल रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक, पहाड़ियों में बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेरा गया है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। वहीं, इससे पहले सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था और घटनास्थल से हथियार बरामद किए थे। 24 अप्रैल को भी तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन संकल्प के जरिए देश के भीतर सक्रिय उग्रवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ठीक वैसे ही जैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। आने वाले घंटों में इस अभियान को लेकर और भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है।