छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास से देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन चालित लॉजिस्टिक ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने ट्रक चालक को चाबी सौंपते हुए अडानी नेचरल रिसोर्सेस और सीएसपीजीसीएल को इस अभिनव प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ट्रक न केवल छत्तीसगढ़ के सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह ग्रीन एनर्जी की ओर भारत की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और यह पहल उस यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ती है।
अडानी एंटरप्राइजेज के नेचरल रिसोर्सेस विभाग के सीईओ डॉ. विनय प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि खनन और लॉजिस्टिक क्षेत्र में हाइड्रोजन फ्यूल ट्रक का उपयोग पर्यावरण के अनुकूल और स्थायी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2070 तक भारत को शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला देश बनाने के संकल्प की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में देखी जा रही है।