छत्तीसगढ़ पुलिस के 50 निरीक्षकों (टीआई) को जल्द ही उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए 14 मई को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) कार्यालय में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पीएससी के अध्यक्ष, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) और राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हिस्सा लेंगे।
बैठक के दौरान पात्र अधिकारियों की सूची तैयार की जाएगी, जिसे गृह विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद एक सप्ताह के भीतर पदोन्नति सूची जारी की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते कई वर्षों से टीआई स्तर के अधिकारियों का प्रमोशन रुका हुआ था। पिछली सरकार के समय भी प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन डीएसपी के सीमित पदों और पात्र टीआई की अधिक संख्या के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।
वन टाइम प्रमोशन की विशेष स्वीकृति
इस बार 25 स्वीकृत पदों के विरुद्ध 50 अधिकारियों को पदोन्नति दी जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गृह विभाग ने इन पदों को “वन टाइम प्रमोशन” के आधार पर स्वीकृति देने के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि ये पद केवल एक बार के लिए स्वीकृत किए गए हैं और जैसे ही संबंधित अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे, पद स्वतः समाप्त हो जाएंगे।
यह निर्णय लंबे समय से प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे पुलिस अधिकारियों के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम माना जा रहा है।