रायपुर, 27 मई:
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने में हो रही गड़बड़ियों, अव्यवस्था और वाहन मालिकों की समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायपुर आरटीओ कार्यालय का घेराव किया।

सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ बड़ी संख्या में आम लोग और वाहन मालिक भी शामिल हुए। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, जनसेवक पंकज शर्मा और कनहैया अग्रवाल ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया में भारी अव्यवस्था है। प्रदेश में लगभग 40 लाख वाहनों की नंबर प्लेट बदलनी है, जिनमें अकेले रायपुर जिले के 10 लाख वाहन शामिल हैं। लेकिन अब तक केवल 10 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिससे वाहन चालकों में भारी नाराजगी है।

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम आरटीओ कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और सात मुख्य मांगें रखीं:

  1. नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों पर सरकारी कर्मचारियों की अनिवार्य ड्यूटी लगाई जाए।

  2. नंबर प्लेट केंद्रों पर कवर की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए।

  3. निर्धारित समय पर वाहन मालिकों को नंबर प्लेट उपलब्ध कराई जाए।

  4. वाहन मालिकों के साथ दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग बंद किया जाए।

  5. ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी चालान तुरंत रोक दिए जाएं।

  6. शहर के हर वार्ड और ग्रामीण इलाकों में आवेदन और नंबर प्लेट लगाने के लिए शिविर आयोजित किए जाएं।

  7. नंबर प्लेट में छेद करने या निकालने के नाम पर वसूले जा रहे अतिरिक्त शुल्क समाप्त किए जाए

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर इन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा।

आरटीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।