छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चोरी और ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में सूरजपुर और प्रतापपुर थाना क्षेत्रों से ऐसी दो घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें ठगों ने बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाया।
पहली घटना सूरजपुर कोतवाली थाना अंतर्गत केतकारोड स्थित मानपुर मोहल्ले की है। यहां दो युवक घर में बर्तन साफ करने का बहाना बनाकर घुसे और एक बुजुर्ग महिला को झांसा देकर उसकी सोने की चेन चुरा ली। आरोपी बड़ी चालाकी से महिला को बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दोनों युवक नीले रंग की पल्सर बाइक से भागते नजर आ रहे हैं।
दूसरी वारदात प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है। यहां भी दो युवक बर्तन और आभूषण चमकाने के बहाने घर में घुसे और महिला से उसकी सोने की चेन व अंगूठी उतरवाकर फरार हो गए। इस स्थान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई हैं।
खास बात यह है कि दोनों वारदातों में शामिल युवकों और उनकी बाइक की तस्वीरें एक जैसी हैं। पुलिस इन दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह का काम मान रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को तेज कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर काफी आक्रोश है और वे पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।