रायपुर – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 12वीं की परीक्षा में कृति यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 96.00% अंक हासिल किए हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूरे प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।

कृति ने बताया कि उनका लक्ष्य सिविल सेवा में अधिकारी बनना है और इसके लिए वे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) की तैयारी करेंगी। उनका मानना है कि एक अधिकारी के रूप में वे समाज की सेवा कर सकती हैं और राज्य का गौरव बढ़ा सकती हैं।

अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए कृति ने कहा, “मैंने पढ़ाई को हमेशा एक जिम्मेदारी की तरह लिया। रोज़ाना तय समय पर पढ़ाई करती थी और कभी भी तनाव में नहीं आई। मेरे माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग मेरे लिए प्रेरणा रहा।”

अन्य विद्यार्थियों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि निरंतरता और स्मार्ट स्टडी सफलता की कुंजी है। आत्मविश्वास बनाए रखना सबसे ज़रूरी है।

कृति की इस सफलता पर स्कूल, परिवार और समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।