हसौद, छत्तीसगढ़ – राज्य में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी किसान से ज़मीन के रिकॉर्ड दुरुस्त करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

शिकायत हसौद के ग्राम कैथा निवासी रामशरण कश्यप द्वारा की गई थी, जिसके मुताबिक उसके पिता और चाचा के नाम की ज़मीन बी-वन ऑनलाइन रिकॉर्ड में नहीं दिख रही थी। इस त्रुटि को सुधारने के लिए एसडीएम कार्यालय से तहसीलदार को आदेश जारी हुआ, और तहसीलदार ने यह जिम्मेदारी कैथा पटवारी पवन सिंह को सौंपी।

लेकिन पवन सिंह ने रिकॉर्ड ठीक करने के लिए किसान से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप योजना बनाई और 2 मई को पटवारी को गुजिया बोड़ कार्यालय में रिश्वत लेते ही पकड़ लिया। मौके से रिश्वत की रकम जब्त की गई और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

कार्रवाई से मचा हड़कंप

इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। ACB के अनुसार, भ्रष्टाचार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की सक्रियता:

  • 4 माह में सक्ती ज़िले में 3 कार्रवाई

  • 3 जून 2025 को जांजगीर में वरिष्ठ निरीक्षक पकड़ा गया

  • भ्रष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसना जारी

ACB डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि आरोपी पटवारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया गया है।