रायगढ़। घर बैठे मोटी कमाई का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने एक मजदूर से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बेलटुकरी निवासी उमेश मांडे मजदूरी का काम करते हैं। हाल ही में उनके वाट्सऐप पर एक ग्लोबल ई-कॉमर्स वेबसाइट के नाम से मैसेज आया, जिसमें घर बैठे ऑनलाइन निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया था।

उमेश ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जहां इशिता नाम की एक युवती से बातचीत हुई। युवती ने उमेश से एक आईडी और पासवर्ड बनाने को कहा और शुरुआती निवेश करने को कहा। उमेश ने बताए गए बैंक खातों में रकम जमा कर दी, जिसके बदले कुछ बढ़ी हुई राशि उनके खाते में भेजी गई। इससे उमेश को ठगों पर भरोसा हो गया।

भरोसा जमने के बाद उमेश ने अपनी जमा पूंजी और बचत से 5 लाख रुपए और फिर कर्ज लेकर अतिरिक्त 5 लाख रुपए ठगों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस तरह कुल 10 लाख रुपए का निवेश कर दिया।

बाद में जब उमेश ने अपनी राशि वापस मांगी, तो ठगों ने अतिरिक्त 8 लाख रुपए की मांग कर दी। तब जाकर उमेश को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर