गरियाबंद। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ खबर प्रकाशित करना एक पत्रकार को महंगा पड़ गया। होली की रात पत्रिका प्रतिनिधि किरण कुमार साहू के कोपरा स्थित निवास से उनकी बाइक चोरी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, नगर के कई वार्डों में अवैध शराब बिक्री को लेकर पत्रिका ने होली से पहले स्टिंग ऑपरेशन कर कोचियों को बेनकाब किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद तत्कालीन कलेक्टर ने जिला प्रशासन की बैठक में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।
पत्रकार किरण कुमार साहू ने चोरी की घटना के बाद पांडुका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और इलाके के शराब कोचियों पर संदेह जताया था। हालांकि शुरुआती दौर में पुलिस ने सीधे कोई कार्रवाई नहीं की थी।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ दो लोग कोपरा की गलियों में घूम रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक नाबालिग और आकाश साहू नामक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की। पूछताछ के दौरान उन्होंने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ हुए स्टिंग ऑपरेशन और पत्रकार के घर की पहचान का भी जिक्र किया।
गौरतलब है कि अवैध शराब बिक्री के चलते इलाके में चोरी और अन्य अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में चिंता का माहौल है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर आगे की जांच शुरू कर दी है।