रायपुर।
छत्तीसगढ़ में विजिबल पुलिसिंग अभियान के तहत पुलिस ने रात के समय चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों में खुलेआम शराब पीने और अड्डेबाजी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान 51 लोगों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जबकि 5 असमाजिक तत्वों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई है।
SSP विजय अग्रवाल ने दिए थे सख्त निर्देश
नए एसएसपी विजय अग्रवाल ने पदभार संभालते ही पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर निर्देश दिए थे कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की कुंडली तैयार करें। साथ ही निर्देश दिया गया कि शहर और ग्रामीण इलाकों में खुलेआम शराब पीने और अड्डेबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ASP और CSP के नेतृत्व में चला अभियान
एएसपी सुखनंदन राठौर और ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा के नेतृत्व में, सीएसपी और थानेदारों ने प्रतिदिन रात 8 बजे से 11:30 बजे तक सघन अभियान चलाया। इस दौरान खुले में शराब पीते हुए 51 लोग पकड़े गए, जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इसके अलावा 5 असामाजिक तत्वों पर भी बीएनएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई।
दुपहिया वाहनों पर भी कसा शिकंजा
थाना क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की भी सघन चेकिंग की गई। तीन सवारी चलाते हुए पकड़े गए 464 लापरवाह वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
होटल और लॉज की भी हुई जांच
पुलिस ने संदिग्ध इलाकों और सुनसान जगहों के अलावा होटल व लॉज की चेकिंग कर वहाँ रुके व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन किया। होटल के रजिस्टर और दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की गई।
अभियान आगे भी रहेगा जारी
विजिबल पुलिसिंग के तहत अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। SSP विजय अग्रवाल ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति अड्डेबाजी या खुले में शराब पीते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।