बालोद (छत्तीसगढ़): बालोद जिले के नेशनल हाईवे 30 के डेंजर ज़ोन में सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जगदलपुर से रायपुर जा रही एक यात्री बस की सीधी टक्कर एक ट्रक से हो गई, जिसमें बस के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गए।
सुबह 3 बजे हुआ हादसा, सो रहे थे यात्री
हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब ज्यादातर यात्री नींद में थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के कांच टूट गए और कई यात्री बस से बाहर गिर गए। टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना, पुलिस ने किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर धमतरी जिला अस्पताल और क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ड्राइवर को आई नींद, वजह बनी हादसे की
एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 का डेंजर जोन माना जाता है।
क्लीनर की मौत, जांच जारी
हादसे में बस के क्लीनर की मौत हो गई है। बालोद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बस के फर्स्ट एड, ब्रेक सिस्टम, और ड्राइवर की मेडिकल स्थिति कैसी थी।