रायपुर (CG News): छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम मटिया (पी) निवासी बीएसएफ जवान हरीश मंडावी का जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि जवान की मौत हार्ट अटैक से हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

जानकारी के मुताबिक, हरीश मंडावी 27 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे जम्मू-कश्मीर के बीएसएफ मुख्यालय पैनथी सांबा में बेहोशी की हालत में पाए गए। गार्ड क्वार्टर में गार्ड कमांडर ने उन्हें बेसुध देखा, जिसके बाद नर्सिंग सहायक द्वारा उन्हें एंबुलेंस से यूनिट एमआई कक्ष ले जाया गया। यहां सीएमओ (एसजी) ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सोमवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम मटिया (पी) लाया जाएगा, जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जवान की असमय मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है।