रायपुर,बिरगांव|  6 मई:
बिरगांव में आज छोटे फुटपाथ व्यापारियों ने नगर निगम बिरगांव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और निगम कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन का नेतृत्व उन व्यापारियों ने किया जो पिछले 8 से 18 वर्षों से बिजली कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर ठेला लगाकर कपड़े, जूते-चप्पल आदि का व्यापार करते आ रहे हैं। उनका आरोप है कि नगर निगम अब उन्हें हटाकर वहां फूड स्टॉल ज़ोन बनाना चाहता है।

विरोध के दौरान लोगों ने “महापौर मुर्दाबाद”, “नगर निगम मुर्दाबाद”, और “छोटे व्यापारियों का हक मत छीनो” जैसे गगनभेदी नारे लगाए। व्यापारियों ने अपना सामान नगर निगम कार्यालय के सामने ही रखकर यह सवाल उठाया कि “अब हम अपना सामान कहां बेचें?” — यह दृश्य उनके संघर्ष और निराशा को साफ दर्शा रहा था।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीते 3 महीनों से उन्हें दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे उनका रोज़ी-रोटी का साधन बंद हो गया है। आज जब नगर निगम अधिकारियों से बातचीत हुई तो उन्होंने एक महीने का और समय मांगा, लेकिन व्यापारियों ने इसे “खाली आश्वासन” बताया।

अब तक करीब 15 दुकानों को हटा दिया गया है। लंबे समय से दुकानें बंद होने के कारण व्यापारियों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि या तो उन्हें वहीं दुकान लगाने की अनुमति दी जाए या किसी वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था की जाए।

इस आंदोलन में बिरगांव के पार्षद खेमलाल साहू, वेदराम देवांगन और सामाजिक कार्यकर्ता डोमेश देवांगन भी व्यापारियों के समर्थन में शामिल हुए और खुलकर साथ खड़े नजर आए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनके लिए स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा