रायपुर, बिरगांव |6 मई:
बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में जारी अनियमित और बिना सूचना के बिजली कटौती, खराब बिजली मरम्मत व्यवस्था और भीषण गर्मी से जनता की परेशानी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिरगांव ने आज भानपुरी स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) कार्यालय का घेराव किया।
यह विरोध रैली व्यास तालाब चौक से शुरू होकर बिजली कार्यालय तक पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। इस आंदोलन का नेतृत्व जनसेवक पंकज शर्मा (रायपुर ग्रामीण) और ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति की स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बिजली कार्यालय में कार्यरत लापरवाह कर्मचारियों को हटाने की भी मांग उठाई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई हफ्तों से इलाके में बिना किसी सूचना के बार-बार बिजली बंद की जा रही है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई, व्यापारिक गतिविधियों और सामान्य जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग की उदासीनता पर नाराज़गी जताई और कहा कि आम लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बिजली संकट के स्थायी समाधान की मांग दोहराई।