बिलासपुर, छत्तीसगढ़:
बिलासपुर जिले में सुशासन तिहार अभियान के पहले दो चरणों में 208438 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 202581 मांगें और 5857 शिकायतें शामिल थीं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि अब तक 170739 मांगों और 2996 शिकायतों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया है। यानी कुल 83 प्रतिशत समस्याओं को सुलझाया जा चुका है।
5 मई से 31 मई तक चलेगा अंतिम चरण
सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण 5 से 31 मई 2025 तक आयोजित होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद किसी भी समाधान शिविर का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। साथ ही उप मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शिविरों का दौरा करेंगे।
पीएम आवास योजना में सर्वाधिक आवेदन
कलेक्टर के अनुसार, सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए हैं। जिले में अब तक 66 हजार पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं। शेष अतिरिक्त आवेदनों के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से लक्ष्य बढ़ाने का अनुरोध किया है।
शिविरों में भ्रष्टाचार की शिकायतें, होगी जांच
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ शिविरों में भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकायतें सामने आई हैं। भारतमाला योजना के अंतर्गत मुआवजा वितरण में अनियमितताओं की जांच की जाएगी।
मुख्यमंत्री लेंगे योजनाओं का जमीनी फीडबैक
मुख्यमंत्री अपने दौरे में जनता से सीधा संवाद कर योजनाओं के लाभ की स्थिति का फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें लंबित आवेदनों, योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा होगी।
नए आवेदन भी होंगे दर्ज, मौके पर समाधान
तीसरे चरण में पुराने मामलों के साथ-साथ नए आवेदन भी लिए जाएंगे। कुछ मामलों का तत्काल निराकरण शिविरों में ही किया जाएगा।
बहुविभागीय सहभागिता
शिविरों में कृषि, समाज कल्याण, सौर ऊर्जा, श्रम, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, उद्यान, मछली पालन विभाग जैसे विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। ये विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और संबंधित आवेदन पत्र व प्रपत्र भी उपलब्ध कराएंगे।