छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक रेप पीड़िता के साथ उसके ही वकील ने दुष्कर्म किया। वकील ने महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन उसी भरोसे का गलत फायदा उठाते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया।

न्याय दिलाने का भरोसा देकर ले गया रिसॉर्ट

कोंडागांव जिले की रहने वाली 21 वर्षीय युवती बिलासपुर हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई के लिए आई थी। यहां उसकी मुलाकात अधिवक्ता बसंत कैवर्त्य से हुई, जो कि चकरभाठा क्षेत्र के द्वारिकापुरम का निवासी है। वकील ने युवती से कहा कि वह उसे न्याय दिलाएगा और उसका केस लड़ेगा। इसी बीच उसने भरोसे में लेकर युवती को घुमाने के बहाने कोटा इलाके के एक रिसॉर्ट में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

धमकाया और कई बार बनाए शारीरिक संबंध

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी वकील ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वकील ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। महिला का कहना है कि सरकंडा क्षेत्र में भी वकील ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

सरकंडा थाने में दर्ज हुई शिकायत

युवती ने इस मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी वकील बसंत कैवर्त्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला न्याय व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि जब पीड़िता को इंसाफ दिलाने वाला ही दरिंदा बन जाए, तो भरोसा किस पर किया जाए।