रायपुर | 2 मई 2025

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने मौजूदा साय सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की त्रिस्तरीय (“ट्रिपल इंजन”) व्यवस्था को केवल दिखावा बताते हुए कहा कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ सरकार की कोई सुनवाई नहीं होती

भूपेश बघेल ने धान खरीदी और नीलामी के मुद्दे पर कहा,
“अगर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की पूरी धान फसल खरीदती, तो इस गरीब राज्य को नीलामी का सहारा नहीं लेना पड़ता और न ही किसानों को ₹1000 प्रति क्विंटल तक का घाटा उठाना पड़ता।”

उन्होंने कहा कि साय सरकार सिर्फ प्रचार और नारेबाज़ी में व्यस्त है, जबकि जमीनी स्तर पर किसानों और आम जनता को कोई राहत नहीं मिल रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ट्रिपल इंजन सरकार केवल कागजों पर चल रही है, असल में दिल्ली में इसकी कोई चलती नहीं।”

बघेल का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में धान खरीदी और भंडारण को लेकर विवाद चल रहा है, और किसानों में असंतोष की भावना देखी जा रही है।