बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्तावित पांच मैचों की टी20 सीरीज को लेकर अनिश्चितता जाहिर की है। यह सीरीज 25 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलनी थी, जिसमें कुछ मुकाबले फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में होने थे। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए बांग्लादेश ने अभी तक पाकिस्तान दौरे पर अंतिम फैसला नहीं लिया है।

इस बीच बीसीबी ने पुष्टि की है कि बांग्लादेश की राष्ट्रीय पुरुष टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। ये मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे। यह दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।

बीसीबी ने अपने बयान में कहा कि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ पाकिस्तान दौरे को लेकर बातचीत जारी रखे हुए हैं, लेकिन मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए कोई ठोस निर्णय अभी नहीं लिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर क्रिकेट आयोजनों पर भी पड़ा है, जिसके चलते आईपीएल और पीएसएल जैसे बड़े टूर्नामेंट भी प्रभावित हुए हैं।