रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में गुरुवार को बजरंग दल की बंजारी प्रखंड बिरगांव इकाई द्वारा जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन रिंकू रज़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने के विरोध में आयोजित किया गया था।
मामला बिरगांव स्थित अडवाणी स्कूल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट से जुड़ा है, जहां एक टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर “Save Gaza, Save palestine” जैसे नारे लिखे पाए गए। बताया जा रहा है कि यह टीम कथित तौर पर रिंकू रज़ा से जुड़ी हुई है।
बजरंग दल का कहना है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और गाज़ा-फिलिस्तीन जैसे क्षेत्र पाकिस्तान समर्थक माने जाते हैं, तब इस प्रकार के नारे देशविरोधी मानसिकता को उजागर करते हैं और यह राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीन दिन पहले खमतराई थाने में रिंकू रज़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई नहीं होने पर 15 मई को थाने के बाहर विरोध स्वरूप धरना दिया गया।
प्रदर्शन के पश्चात थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बजरंग दल की यह भी मांग है कि रिंकू रज़ा का सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला जाए, ताकि समाज को यह संदेश मिले कि देशविरोधी मानसिकता या कार्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में बजरंग दल के कार्यकर्ता देशभक्ति के नारों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और विरोध जताया।