फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर बस्तर का पूरा ब्राह्मण समाज आक्रोशित हो गया है। समाज के सदस्यों ने मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग को पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए अनुराग कश्यप के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
नगर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष किरण शुक्ला ने कहा कि अनुराग कश्यप द्वारा की गई टिप्पणी अशोभनीय और ब्राह्मण विरोधी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। समाज ने यह भी आग्रह किया कि ऐसे मामलों में सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी किसी समाज के सम्मान को ठेस न पहुँचा सके।
कोतवाली में दर्ज हुई शिकायत
जानकारी के अनुसार राजधानी के कोतवाली थाना में अनुराग कश्यप के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्राह्मण समाज के प्रति अभद्र और जातिसूचक भाषा का प्रयोग किया है। यह टिप्पणी न केवल समाज की भावनाओं को आहत करने वाली है बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित कर सकती है।
सनातन धर्म के अपमान का आरोप
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों ने कश्यप पर सनातन धर्म के अपमान का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टीआरपी और प्रचार की लालसा में कुछ लोग सनातनी मूल्यों का मज़ाक बना रहे हैं, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। इस पर आपत्ति जताते हुए हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने थाने में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास
शिकायत में स्पष्ट कहा गया है कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि सामाजिक समरसता के लिए भी खतरा है। समाज ने यह मांग की है कि ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे समाज में शांति और सौहार्द बना रहे।