बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में हुए बस हादसे में इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई है। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। मृतकों में दो बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं, जबकि अब भी कई घायलों का इलाज जारी है।

यह हादसा गुरुवार दोपहर उस वक्त हुआ जब ग्राम बेलकोना से झारखंड के भंडरिया जा रही बारातियों से भरी एक बस कंठी घाट के पास अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 70 से 80 लोग सवार थे। प्रारंभ में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, जबकि 53 लोग घायल हो गए थे। इनमें से सात की हालत गंभीर थी जिन्हें बलरामपुर से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल ग्राम धारानगर निवासी 60 वर्षीय नेहरू राम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार

हादसे के बाद बस चालक विपीन कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में अपनी पत्नी को खो चुके हेमंत कुजूर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। पीड़ित का आरोप है कि चालक ने खराब स्थिति में होने के बावजूद बस में आवश्यकता से अधिक सवारी भर दी थी और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बस को खाई में गिरा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 125, और 105 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।