अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर रेल मंडल के उरकुरा, भिलाई और भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशनों का पूरी तरह से पुनर्विकास कर आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है। अब इन स्टेशनों पर यात्रियों को ठहरने की बेहतर व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, आकर्षक लुक और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा, संरक्षा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। डीआरएम दयानंद और वरिष्ठ डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि यात्रियों को बेहतर अनुभव देना रेलवे की प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को नई दिल्ली से वर्चुअली इन तीन स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। योजना के अंतर्गत तीनों स्टेशनों का उन्नयन कर यात्री सुविधाओं में व्यापक सुधार किया गया है।

उरकुरा स्टेशन की विशेषताएं:

आकर्षक पेंटिंग और चित्रों से सुसज्जित दीवारें

अलग प्रवेश और निकास द्वार

चौड़ी पहुंच सड़कें और पैदल मार्ग

भव्य प्रवेश द्वार और प्रभावी जल निकासी व्यवस्था

दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पक्की पार्किंग

दिव्यांगजन के लिए विशेष पार्किंग और रैंप

नए प्रतीक्षालय, शौचालय और वाटर कूलर

स्टेशन प्रबंधक के लिए नया कार्यालय

प्लेटफॉर्म 1 पर “एक स्टेशन एक उत्पाद” स्टॉल

प्लेटफॉर्म 2 और 3 को जोड़ने वाला नया फुट ओवर ब्रिज

इन सुविधाओं के साथ अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर आधुनिक और सुविधाजनक अनुभव मिल रहा है। भिलाई और भानुप्रतापपुर स्टेशनों पर भी इसी तर्ज पर विकास कार्य किए गए हैं।