छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां कार्यरत एक युवा डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय डॉ. ए. रवि के रूप में हुई है, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश का निवासी था।
डॉ. रवि एम्स परिसर के पास बी ब्लॉक, हर्षित टॉवर के फ्लैट नंबर 221 में अकेले रहते थे। जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात की है। उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया और पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही अमानाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतक के सहकर्मियों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।
मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एम्स रायपुर के इस हादसे से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।