रायपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक 29 से 31 मई के बीच रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मंडपम सभागार में आयोजित की जाएगी। इससे एक दिन पूर्व, 28 मई को संगठन के विभिन्न आयामों और गतिविधियों से संबंधित बैठकें होंगी, जिनमें 250 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने जानकारी दी कि इस बैठक में देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 478 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी छात्र-युवा कार्यक्रमों की दिशा तय करना और कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर सख्त नीति बनाना है।
तीन दिवसीय इस बैठक में शिक्षा, पर्यावरण, राष्ट्रीय सुरक्षा, वैश्विक संबंधों और समसामयिक विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। साथ ही पांच महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया जाएगा। इनमें भारतीय सेना के अभियानों ‘सिंदूर’ और ‘कगार’ के लिए अभिनंदन प्रस्ताव, कोचिंग संस्थानों में फीस वृद्धि पर नियंत्रण की नीति, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति, आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा और भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर प्रस्ताव शामिल हैं।
इससे पहले, 28 मई को रायपुर में एक नागरिक अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख नागरिकों की भागीदारी भी रहेगी।
यह बैठक मार्च में द्वारका (गुजरात) में हुई विचार बैठक के सुझावों पर भी चर्चा करेगी, जिससे संगठन की आगामी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके।