- एमसीएच में भी है कोरोना संक्रमितों के इलाज की सुविधा, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में तैयार हो रहा है विशेष अस्पताल
- कलेक्टर भीम सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अन्य अधिकारियों के साथ लिया तैयारी का जायजा, काम जल्द खत्म करने के निर्देश
10 june 2020
City News – CN
रायगढ़ | जिले के कलेक्टर भीम सिंह ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 100 बिस्तर का एक नया अस्पताल विकसित किया जा रहा है। प्रशासन का दावा है कि काम लगभग पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले ही अपनी ज्वाइन के बाद मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का चयन कर उसमें 100 बिस्तरों की ट्रीटमेंट फैसिलिटी विकसित करने के निर्देश स्वास्थ्य, पीडब्लूडी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए थे।
यह मुख्य खबर भी देखें – कैलाश नगर पार्षद “नशे के सौदागर” से नाराज वार्ड वासी
जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमितों के लिए मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में 100 बिस्तरों की सुविधा है। इसके अलावा तैयार किया जा रहा अस्पताल रोगी बढ़ने की स्थिति में मददगार साबित होगा। इस तरह 200 बिस्तरों की सुविधा सिर्फ कोरोना के लिए होगी। यह अस्पताल तैयार हो जाने से रायगढ़ के साथ जशपुर जिले के मरीजों का इलाज यहां हो सकेगा। उन्होंने यहां बाकि बचे काम को पूरा कर लोगों को सुविधा मुहैया कराने को कहा।
यह मुख्य खबर भी देखें – रायपुर बीरगांव कोरोना संक्रमण के डर से क्वरांटाइन सेंटर पर रहवासियों का विरोध
ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए –
हमारे FACEBOOK पेज को LIKE करें