सिटी न्यूज CN
सिटी न्यूज के खबर का असर…
आज सुबह बीरगांव के व्यापारी संघ द्वारा शिकायत की गई थी कि व्यापारी भाइयों की सभी दुकानें बंद हैं और प्रशासन द्वारा शराब की दुकानों को बंद नही किया गया है, जिससे आक्रोशित बीरगांव के व्यापारी लोग श्री पुरुषोत्तम देवांगन के नेतृत्व में इकट्ठा होकर शराब दुकान को बंद कराने निकल रहे थे तभी सिटी न्यूज के माध्यम से इसकी भनक शासन – प्रशासन को लग गई तभी उपर से शराब दुकान को बंद करने का आदेश आया और शराब दुकानदार ने तत्काल शराब की दुकान को बंद कर दिया !!