सिटी न्यूज – CN
09 JUNE 2020
गिरफ्तार पार्षद का नाम संजय कुमार है और पार्षद को उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आपको फिर से बता दें कि डेढ करोड रुपए की गांजा की तस्करी संजय सिंह नामक व्यक्ति जो कि बीरगांव कैलासनगर का कांग्रेस पार्टी से पार्षद बताया जा रहा है , अपने चार साथियों के साथ उड़ीसा से ट्रक और डंपर में छुपाकर डेढ करोड का दस क्विंटल गांजे के साथ पकडा गया !!
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, लखनऊ की संयुक्त टीम ने उड़ीसा के संबलपुर से रायपुर के रास्ते डंपर व ट्रक में लादकर झांसी लाए गए 10 क्विंटल गांजा बरामद किया है.
वहीं बीरगांव के सूत्रों के मुताबिक पार्षद को क्षेत्रीय विधायक का खास बताया जा रहा है हालांकि यह भी खबर आ रही है कि उक्त पार्षद के गिरफ्तार होने के बाद भी कांग्रेस की ओर से संजय सिंह को पार्टी से निष्कासन से वो बचा लेगें, !!