सिटी न्यूज रायपुर – बीरगांव
बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के उरकुरा में दादागिरी के साथ अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आया है, ओमप्रकाश साहू नामक किसान के खेत पर गेंहू के खडे फसल को रौंदकर जमीन दलाल द्वारा रातो रात जबरदस्ती सडक बना दिया गया, किसान द्वारा मना करने पर दलाल दादागिरी पर उतर आया,, जिसकी शिकायत किसान द्वारा थाना और नगर निगम में किया गया लेकिन कोई सुनवाई नही होने से मजबूरन पीडित किसान को छत्तीसगढिया क्रांति सेना से गुहार लगाना पडा !!
छत्तीसगढिया क्रांति सेना के क्रांतिवीर धनुक छत्तीसगढिया,, ओमप्रकाश साहू, ललित राजपुत, जीवन यादव, तेज साहू और बेदराम साहू ने बताया कि पीडित किसान ओमप्रकाश साहू के शिकायत आग्रह पर मदद करने आज हम सब उक्त स्थल पहुंचे, तब पता चला कि वहां एक नही बल्कि दर्जनों किसान उक्त जमीन दलाल से त्रस्त है, पीडितों ने बताया कि बसंत अग्रवाल नामक जमीन दलाल पुरे क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर रहा है, अवैध रूप से सडक बना रहा है, किसानो का शोषण करने वाला बसंत अग्रवाल का दबंगई दिनोदिन बढते ही जा रहा है, इनके द्वारा सैकडों एकड जमीन पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत के बावजूद कलेक्टर भी चुप्पी साध रखे है,, कईयों के जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है तो कई किसानों को पैसे के लिये कई साल से घुमा रहा है, लोगों ने बताया कि रांवाभाठा और उरकुरा क्षेत्र के पटवारी से मिलीभगत कर कई एकड सरकारी जमीन को भी इन्होने प्लाटिंग करके बेच दिया है, उक्त दलाल को क्षेत्रीय दिग्गज नेता का संरक्षण प्राप्त है जिस कारण तहसीलदार, नगर निगम आयुक्त और थाना प्रभारी भी कोई कार्यवाही करने की हिम्मत नही करता,, यही वजह है कि उक्त जमीन दलाल द्वारा किसान के खेत में खडे गेंहू के फसल को मुरम से पाटकर रातोरात 60 फीट का रोड बना दिया गया ,, छत्तीसगढिया क्रांति सेना ने चेतावनी देते हुवे कहा कि बीरगांव नगर निगम तत्काल अवैध सडक के निर्माण को रोके और बना लिये गये सडक को खोदकर वापस खेत बनाये,, तथा जमीन दलाल के खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही करे ,, तहसीलदार बीरगांव नगर निगम के उरला अछोली , उरकुरा , रांवाभाठा क्षेत्र में जहां जहां अवैध प्लाटिंग हुई है सभी सरकारी जमीन को सुरक्षित रखें और सरकारी जमीन पर कब्जा की जानकारी नही देने वाले पटवारियों पर भी कडी कार्यवाही के लिये कलेक्टर को अनुशंसा करे, तथा खमतराई थाना द्वारा आतंकी जमीन दलाल की शीघ्र गिरफ्तारी नही होने पर एस एस पी रायपुर और कलेक्टर रायपुर का घेराव और उग्र आंदोलन क्रांति सेना द्वारा किये जाने का एलान आज उरकुरा में सैकडों ग्रामवासियों और पीडितों के समक्ष किया गया !!