सिटी न्यूज रायपुर / बीरगांव नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद और जोगी कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष बेदराम साहू ने सिटी न्यूज से चर्चा में बताया कि निगम चुनाव से पहले निगम कमिश्नर द्वारा बीरगांव निगम क्षेत्र के सभी वार्डो एवं csidc क्षेत्र के रहवासियों से शुल्क लेकर पट्टा बिक्री किया जा रहा था। जिसे बीरगांव निगम के निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण रोक दिया गया था, लेेेेकिन अब निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है , इसलििए अब पुन: सभी 40 वार्डो मे पट्टा वितरण का कार्य प्रांरभ कराया जाए।
बेदराम साहू ने कमिशनर श्रीकांत वर्मा को पत्र के माध्यम से चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि सात दिवस के भीतर पट्टा वितरण का काम प्रारंभ नही किया जाता है तो ये स्वतः मान लिया जायेगा कि आपके द्वारा सत्तापक्ष कांग्रेस पार्टी को नगर निगम बीरगांव में विजय दिलाने की मानसिकता से ग्रसित होकर निगम चुनाव के ठीक पूर्व पट्टा वितरण कर मतदाताओं को प्रलोभन दिया गया था और अब चुनाव हो जाने के बाद पट्टा वितरण योजना को ठण्डे बस्ते मे डाल दिया गया है ,, इस प्रकार की कार्यशैली से हमारे बीरगांव निगम के जनता के साथ धोखाबाजी हो रहा है जिसे हम सहन नही करेंगे, यदि पट्टा वितरण का काम तत्काल शुरू नही किया गया तो सात दिन के बाद हजारो निगम वासियो के साथ दिनांक 29/01/2022 को आपका और महापौर का घेरावकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा !!
Home Birgaon news