दो दशक से बंद पड़ी जर्जर पानी टंकी को तोड़ने तोड़ते समय शनिवार को बड़ा हादसा हो गया।
07 june 2020
City News – CN
रायपुर | भाटागांव में पिछले दो दशक से बंद पड़ी जर्जर पानी टंकी को तोड़ने तोड़ते समय शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। पानी टंकी का एक बड़ा हिस्सा दोपहर करीब 3 बजे अचानक धसक गया। इस हादसे में एक मजदूर संतोष साहू (40) की दबकर मौत हो गई. टंकी को तोड़ने में तीन मजदूर लगे हुए थे जिसमें दो बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने मजदूर की शरीर को लगभग 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार भाटागांव में नगर निगम ने करीब 20 साल पहले पानी टंकी बनाई थी। एक सप्ताह पहले ही से जोड़ने के लिए ठेका दिया गया था।
महापौर एजाज ढेबर ने पानी टंकी को तोड़ते वक्त जान गवाने वाले मजदूर संतोष साहू के परिवार को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही टंकी को तोड़ने का ठेका लेने वाले ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि टंकी तोड़ते समय भारी सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच कराई जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए –
हमारे FACEBOOK पेज को LIKE करें