छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में कोरोना के 158 नए मामले मिले, इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1058 हो गई।
07 june 2020
City News – CN
रायपुर | छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 24 घंटे में कोरोना के 158 नए मामले मिले, इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1058 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 74 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कल देर रात्रि 74 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई, जिनकी जिलों से पुष्टि के बाद आंकड़े इस प्रकार हैं – जिला कवर्धा से 42, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, जशपुर व बलौदाबाजार से 3-3, रायगढ़, महासमुंद, कोरबा व बिलासपुर से 2-2 व बेमेतरा से 1 मरीज हैं।
कल देर रात्रि 74 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई,जिनकी जिलों से पुष्टि के बाद आंकड़े इस प्रकार हैं(जिला कवर्धा से 42,रायपुर से 11,दुर्ग से 6,जशपुर व बलौदाबाजार से 3-3, रायगढ़,महासमुंद,कोरबा व बिलासपुर से 2-2 व बेमेतरा से 1)।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 85,346 नमूनों की जांच की गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1058 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुक्तबिक पिछले 24 घंटे में 20 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 259 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में कोरोना संक्रमण के 721 सक्रिय मामले हैं। अब तक कोरोना संक्रमित चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 84 मरीजों की पुष्टि की थी, जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए –
हमारे FACEBOOK पेज को LIKE करें
सिटी न्यूज़ के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें
हमारे YOUTUBE चैनल को subscribe करें