एससीईआरटी के अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारियों को छात्रों का सिलेब्स कम करने का निर्देश दिया है।
07 june 2020
City news – CN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण काल के कारण तय समय पर सत्र 2020- 21 की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाएगी। एससीईआरटी के अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारियों को छात्रों का सिलेब्स कम करने का निर्देश दिया है। सिलेब्स कम करने के संबंध में शिक्षा अधिकारी विशेषज्ञों और रिटायर्ड शिक्षकों से चर्चा कर रहे हैं। शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से छात्रों का सिलेब्सतैयार करने की विभागीय अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रों के पाठ्यक्रम का 25 फीसदी सिलेब्स को कम किया जाएगा। सिलेब्स के आधार पर ही पूरे सत्र छात्रों को शिक्षा दी जाएगी और उसी से प्रश्नपत्र आएगा। किन-किन चैप्टरों को सिलेब्स से हटाना है इसके लिए चर्चा की जा रही।
3 दिन पहले निकला आदेश
छात्रों को सिलेबस स्कूल खोलने से पहले निर्धारित हो सके इसलिए 3 दिन पहले एससीईआरटी के अधिकारियों ने निर्देश जारी किया था। सिलेबस कम कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों को दी गई है। कोर्स किस आधार पर कब होगा इसकी जानकारी एससीआरटी के अधिकारियों को 8 जून से पहले बताना होगा।
अगस्त से शुरू हो सकती है पढ़ाई
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्कूलों को खोलने के संबंध में मौजूद गाइड जारी होगी। गाइडलाइन जारी होने के बाद स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। कोरोना अनियंत्रित रहने पर स्कूलों को संचालित करने के निर्देश दिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के हालात ठीक नहीं रहे तो वर्तमान की तरह ऑनलाइन पढ़ाई खबर पूरा फोकस किया जाएगा।
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी, जेआर चंद्राकर ने बताया सिलेब्स को कम करने के संबंध में निर्देश आया है। शिक्षक, विशेषज्ञ और रिटायर्ड शिक्षकों से सिलेब्स को कम करने की मदद ली जा रही है। इस संबंध में चर्चा करने के बाद फाइनल रिपोर्ट एससीईआरटी को भेजेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए –
हमारे FACEBOOK पेज को LIKE करें
सिटी न्यूज़ के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें