07 june 2020
City News – CN
1 – बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के लोगों में एक वायरल वीडियो को लेकर खूब चर्चा हो रही है कि उरला थाना के टी आई नितिन उपाध्याय सादी वर्दी में बीरगांव के मुख्य मार्ग पर गुजर रहे सब्जी विक्रेता, दूध बेचने वाले और मजदूरों की बेरहमी से पिटाई करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं, यह विडियो खूब वायरल हो रहा है और वीडियो को देखने वाले आम जनता गुस्से में है और पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही करने उनको सस्पैंड करने कमेंट कर रहे हैं |
उरला थाना के प्रभारी का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर बेरीकेटिंग तोडकर मृतक के घर जाना चाहते थे, बीरगांव में आज सुबह एक आहत व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके कारण व्यवस्था बनाने लोगों को खदेडने सख्ती किया गया !!
हालांकि प्रत्यक्षदर्शी लोगो ने बताया कि उरला थाना के प्रभारी बिना पुलिस वर्दी के काले कपडे पहने जो भी , जहां भी दिखता उसे समझाने के बजाय, वहीं बेदर्दी से पिटाई करते थे,
व्यापारियों में भी विशेषकर इस बात को लेकर नाराजगी है कि बिना अनाउंसमेंट के इस तरह का बर्बरतापूर्वक मारपीट अत्यंत आपत्तिजनक है , अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को रोकना भी गलत है, उन्हें समझा बुझाकर वापस भेज सकते थे, जरूरत पडने पर एक दो डंडा मारते लेकिन जिस निर्दयतापूर्वक पुरी ताकत से मारपीट कर रहे हैं उससे व्यापारियों और नगर वासियों में भारी आक्रोश है , एैसे पुलिस वालों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं !!
ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए –
हमारे FACEBOOK पेज को LIKE करें
सिटी न्यूज़ के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें