रायपुर. राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में एक युवक के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर आरोपी गुढ़ियारी इलाके के विकास नगर बजरंग चैक के पास पूरी वारदात को अंजाम दिया था.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को मिली सफलता
दरअसल बीएसयूपी काॅलोनी निवासी प्रार्थी चेतन नेताम ने गुढ़ियारी थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. प्रार्थी अविनाश इस्पात उरला में प्राइवेट नौकरी करता है. प्रार्थी के बैग में मोबाइल, मार्कशीट और बैंक के कागजात थे. प्रार्थी चेतन कंपनी के कुछ कागजात लेकर कुरियर करने कोटा रायपुर गया था. काम पूरा होने के बाद वह वापस कंपनी जा रहा था. विकास नगर , बजरंग चौक गुढ़ियारी केनरा बैंक के सामने गुपचुप ठेला में गुपचुप खाया. इसके बाद वहीं कुर्सी पर बैठ गया.
भारत माता चौक की तरफ से एक एक्टिवा में 2 लड़के आए और एक मोटरसाइकिल में अन्य युवक सवार था. शातिर आरोपी चुपचाप चेतन के करीब आकर उसके आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बैग छीनकर फरार हो गए. चेतन ने एक गाड़ी का नंबर देख लिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया. !!
रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में करीबन 2 सप्ताह पहले प्रापर्टी डीलर की पत्नी के साथ लूट की वारदात हुई थी. शातिर आरोपियों ने आंख में मिर्ची पाउडर डालकर वारदात को अंजाम दिया था., आरोपियों ने महिला के गले से सोने की चैन लूटकर फरार हो गए . जिसके बाद हरिकेश पालीवाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. लेकिन आरोपियों की अब तक कोई जानकारी सामने नही आ सकी है.