- City News
- Chhattisgarh
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के टीचिंग डिपार्टमेंट के कंप्यूटर विभाग में एमसीए के लिए मान्यता मिल गई है। एयू जनवरी में एमसीए कोर्स के लिए आवेदन की थी। कोरोना के कारण टीम ने ऑनलाइन निरीक्षण किया।
इसके बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने 60 सीट में एयू को एमसीए की मान्यता दी है। अगर छात्र आईटी के क्षेत्र में जाना चाहता है, अगर वह 12वीं गणित और बीए या बीकॉम किया है तो भी एमसीए में एडमिशन ले सकता है, जबकि एमएससी में एडमिशन ऐसे कोर्स वाले छात्रों का नहीं होता है।
दूल्हे घोड़ी जरूर चढ़ेंगे पर बारात निकालने पर सरकार ले लगाई रोक ; देखिये नई गाइडलाइन्स….
एआईसीटीई ने तीन की बजाय 2 साल का एमसीए कर दी है, इसका फायदा भी छात्रों को मिलेगा। कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एचएस होता ने बताया कि अब सीयू को छोड़कर राज्य यूनिवर्सिटी में एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त दो यूनिवर्सिटी में एमसीए का कोर्स खुल गया है।
रविशंकर यूनिवर्सिटी में पहले से एमसीए चल रहा है। अगर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बिलासपुर संभाग के छात्रों को एमसीए में एडमिशन नहीं मिलता है, तो उन्हें अब रायपुर नहीं जाना पड़ेगा।